हेलो दोस्त आज के इस पोस्ट में Meta कंपनी के द्वारा जारी की गई एक नई Mobile App के बारे में बताएंगे जिसका नाम है Instagram Threads इस इंस्टाग्राम थ्रेड्स App को फेसबुक के जन्मदाता मार्क जुकरबर्ग ने लंच किया है अभी इस app के बारे में बहुत काम लोग ही जानते है अगर आप भी Instagram threads app kya Hai के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े
Instagram Threads app kya Hai
इंस्टाग्राम थ्रेड्स सोशल मिडिया का वह प्लेटफ्रॉम है जहा आप फोटो वीडियो रील्स इत्यादि पोस्ट कर सकते है यह इंस्टाग्राम का दूसरा वर्जन है। इसमें ही फोटो और वीडियो की जगह टेक्स्ट और म्यूजिक आधारित कंटेंट को शेयर कर सकते है । इस App को लगभग 100 से ज्यादा देशों में लॉंच किया है। इस app को लांच होते ही लगभग 50 मिलियन से अधिक USER का आकड़ा पार कर गया था Instagram Threads एप्लीकेशन के बारे में साल 2021 से चर्चा चल रहा था।
Instagram Threads कब लांच हुआ
App का नाम | Threads |
कम्पनी का नाम | Meta कम्पनी |
कब लांच किया गया | 6 July 2023 |
Launch Time | 10 AM |
Platforms | iOS और Android Phone के लिए |
App की साइज़ | 74 MB |
Threads app को कैसे डाउनलोड करें
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए ससे पहले प्ले स्टोर में जाना है और सर्च बॉक्स में Threads टाइप करना है उसके बाद आपको Threads app दिखाई देगा इसके बाद Install पर क्लिक करना है आपका ऐप इंस्टॉल हो जाएगा
थ्रेड्स APP पर अकाउंट कैसे बनाए
इसApp पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है अगर आप के पास इंस्टाग्राम का अकाउंट है तो आप उसी ID से इंट्रीग्रेट कर ACCOUNT बना सकते है चलिए स्टेप by स्टेप बताते है
स्टेप -1 – सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करेंगे
स्टेप २ – इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे
स्टेप 3- थ्रेड्स अप्प पर क्लिक करेंगे और उसमे अपना प्रोफाइल नाम डालेंगे
Instagram Threads ko Use Kaise Kare – इंस्टाग्राम थ्रेड्स को उसे कैसे करे
इस APP को यूज़ करना बहुत आसान है यह AAP ट्विटर के तरह टेक्स्ट बेस है इस ऐप पर 500 कैरेक्टर में पोस्ट लिखकर शेयर कर सकते हो और 5 मिनट लंबी वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा Instagram Threads पर यूजर्स उन्हें भी फॉलो कर सकते है, जो वह पहले से आपके इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है। साथ ही आप अपने यूजर को कंट्रोल कर सकता है इसके अलावा यूजर अपनी प्रोफाइल को भी लॉक कर सकते है। हालाकि यह ऐप ट्विटर से मिलता जुलता है, लेकिन उससे अच्छा है या नहीं अभी इसके बारे में कमेंट कर के बता सकते है
थ्रेड ऐप की विशेषताएं
- इस App के द्वारा आपको लेटेस्ट Music , Movie , स्पोर्ट्स, गेम , TV कार्यक्रम, फैशन और लेटेस्ट रिलीज PRODUCT की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- इस APP में आप अधिक से अधिक 500 शब्दों में अपनी कंटेंट को लिखकर सैंड कर सकते हैं।
- यह App आपको सेटिंग को Customize करने का और Cantroll करने की परमिशन भी देती है।
- आप यहां पर आप किसी से सवाल को पूछ सकते हैं और उसका जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यहां पर बहुत सारे इंडस्ट्री Expert मौजूद है
- आपके मन में अगर कोई विचार पैदा हो रहा है तो उसे इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर पोस्ट कर सकते हैं। इसे आप यहां पर शब्द, फोटो, वीडियो और लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं।
- इस App के द्वारा आप अपने ओरिजिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिन लोगों को फॉलो करते हैं उन लोगों को एक्सेस कर सकते हैं और उनकी पोस्ट को देख सकते हैं तथा नए instagram अकाउंट को भी सर्च कर सकते हैं।
Threads से पैसे कैसे कमाए
अगर आप पैसे चाहते हो तो आप थ्रेड्स अप्प से भी पैसे कमा सकते हो इसमें आप फोटो और वीडियो शेयर कर अपना फ्लॉवर बढ़ा सकते हो और आपको Sponsorship मिलने लगेंगे और आप उसके लिए पैसे चार्ज कर सकते हो
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आप को Instagram Threads app kya Hai के बारे में बिस्तार से जानकारी दिया और Threads app का प्रयोग करने का तरीका भी बताया और इस APP से पैसा कमाने का तरीके भी बताइए अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल आप के मन हो तो कमेंट कर के जरूर बताइये